दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय श्रीमाली समाज का सम्मेलन दिसम्बर में - BHINMAL NEWS
![]() |
Two-day-national-level-conference-of-Shrimali-Samaj-in-December |
दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय श्रीमाली समाज का सम्मेलन दिसम्बर में - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के पदाधिकारियों ने यहां पहली बार शिरक्त की ।
संस्था के अध्यक्ष विधुशेखर दवे ने बताया कि मारवाड़ क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन को लेकर विचार विमर्श किया गया है ।
पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे ने स्थानीय एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि पुष्कर संस्था के माध्यम से समाज की संस्थाओं के साथ दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन का आयोजन आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को स्थानीय क्षेमंकरी माताजी तलहटी में किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य कई शहरों में रह रहे प्रवासियों को भी आमंत्रित किया गया है । सम्मेलन में सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति में वर्तमान स्थिति जैसे शादी में फिजूल खर्ची बंद करने, हल्दी रस्म एवं प्री वेडिंग को समाप्त करने, समाज में वर्षों से चली आ रही कुरीतियों को मिटाने को लेकर वृहद स्तर पर मंथन किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा ने कहा कि इस सम्मेलन में भारतवर्ष में श्रीमाली समाज की कितनी जनसंख्या है, इस पर भी मंथन किया जाएगा। इसी के साथ ही श्रीमाली समाज की देशभर में जितनी भी इकाइयां चल रही है, उनकी एक स्मारिका का प्रकाशन करने पर भी चर्चा होगी।
दिनेश दवे नवीन राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पुष्कर ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रयत्न किए जा रहे हैं कि संस्था द्वारा समस्त जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से समस्त समाज के बंधुओं को मिल सके । उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि राष्ट्रीय सम्मेलन के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करे ।
किया बेनर का विमोचन
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन के बेनर का पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विमोचन किया गया । सम्मेलन के अवसर पर पूरे भारत वर्ष की समाज की विभिन्न संस्थाओं के विवरण एवं जानकारी सहित एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जायेगा ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे, पुष्कर संस्थान के संयुक्त सचिव दिनेशकुमार दवे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा, महिपाल अवस्थी, शेखर व्यास, विजयराज वणधर, सुरेन्द्र त्रिवेदी, भगवतीप्रसाद दवे, प्रवीणकुमार दवे, डॉ घनश्याम व्यास, वासुदेव अवस्थी, रमेश दवे धुम्बड़िया, नरोत्तम त्रिवेदी, दिनेश दवे करलू, गिरीश अवस्थी रानीवाड़ा, संजय त्रिवेदी करड़ा, पारसमल करड़ा सहित कई समाज बंधुओं की उपस्थिति रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें