आत्महत्या रोकथाम दिवस पर रैली निकालकर आमजन को किया जागरूक - JALORE NEWS
Public-awareness-was-created-by-organising-a-rally-on-Suicide-Prevention-Day |
आत्महत्या रोकथाम दिवस पर रैली निकालकर आमजन को किया जागरूक - JALORE NEWS
जालौर ( 10 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है आज मंगलवार को जिला चिकित्सालय जालौर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता रैली को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रमेश कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर नारे लगाए रैली जिला चिकित्सालय से रवाना हो कर तिलक द्वार एवं मार्केट मार्ग से होते हुए पुनः नर्सिंग कॉलेज जालोर पहुंची,इसके पश्चात जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों द्वारा आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ ली गयी।
इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में जागरूकता लाना जरूरी है इसके तहत रैली,शपथ एवं वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जाए उन्होने कहा कि जीवन जीने के लिए दिया गया है ना कि समाप्त करने के लिए कोई प्रॉब्लम हो तो इसका सॉल्यूशन जिंदगी खत्म करना नहीं है वह आए और डॉक्टर की सलाह ले और अपनी जिंदगी आराम से जिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में नर्सिंग कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डा.पवन ओझा ने नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओ को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि दुनियाभर में आत्महत्या के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बच्चे और युवा,कैरियर और रोजगार को लेकर स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि वह जिंदगी और हालातों से पैदा हुई चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएंगे या उन समस्याओं का समाधान नहीं तलाश पाएंगे। इन हालातों से घबराकर लोग आत्महत्या करने को ही एकमात्र समाधान समझ लेते हैं जबकि समस्या वाकई अस्थायी होती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल लगभग 8 लाख लोग सुसाइड के जरिए अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. वहीं सुसाइड करने वाले लोगों की फेहरिस्त में ज्यादातर युवा शामिल हैं. जिनकी उम्र 15 से 29 साल के बीच होती है. ऐसे में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की प्रासांगिकता और बढ़ जाती है।महाविद्यालय में आयोजित वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया ।आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उप नियंत्रक डॉ रामेश्वरलाल सुथार, डॉ. रमेश कुमार चौधरी,डीपीओ अभिमन्यु सिंह , नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डा.पवन ओझा,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान , सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार गहलोत,रोटरैक्ट क्लब जालोर युवा अध्यक्षा चेतना श्रीमाली सहित कई संख्या में स्टाफ एवं कॉलेज प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें