शहर की ज्वलंत समस्याओं व कचहरी पोल के जिर्णोेद्वारा को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
A-memorandum-was-submitted-to-the-District-Collector-regarding-the-burning-problems-of-the-city-and-the-renovation-of-the-Kachhari-Pole |
शहर की ज्वलंत समस्याओं व कचहरी पोल के जिर्णोेद्वारा को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 9 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS सनातन धर्म सेवा एवं सम्वर्द्धन संस्थान द्वारा जिला कलेक्टर को जालोर शहर की ज्वलंत समस्याओं और जालोर की अति प्राचीन कचहरी पोल के जिणौद्वार के बारे में ज्ञापन दिया गया जिसमें जिला कलेक्टर से संस्थान द्वारा अनुरोध किया गया कि, जालोर की पुरातत्व व सनातन धर्म महत्त्व की अति प्राचीन कचहरी पोल खण्डहर होती जा रही है और शीघ्र जिणौद्वार नहीं किया गया तो पोल मलबे में परिवर्तित हो जायेगी जिसमें जालौर की अमूल्य धरोहर समाप्त हो जाएगी ।
अतः जल्दी जिर्णोद्धार करवाया जाये। साथ ही पोल पर लगा सनातन संस्कृति का प्रत्तिक भगवाध्वज जिणौद्वार के समय पोल के उपर उस स्थान पर शिफ्ट किया जाये जहां जिणौद्वार हो चुका है, अथवा जहा जिर्णोद्वार नहीं हो रहा है। तथा पोल की दिवार में लगा पत्थर पर खुदाहुआ शिला लेख जिसमे "श्री जलन्धरनाथ सटाय छै: और पोल निर्माण का विवरण" इसका पूर्ण संरक्षण सफाई सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाये। पोल पर ग्रेनाईट पत्थर की एक पट्टीका जिसमे "अति प्राचीन कचहरी की पोल खुदी हुई पट्टीका पोल के प्रवेशद्वार के उपर फिट की जाये।
जिणौद्वार की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई जाये जो जिणौद्वार कार्य के गुणवत्ता की निगरानी करे जिसमे इस समिति के दो प्रतिनिधि भी सदस्य बनाये जाये । पोल के बाहर, वन के मार्ग के नुक्कड पर लगा पत्थर की पट्टीका जैसे लोकतंत्र सेनानी चम्पालाल मुणोत मार्ग की तर्ज पर, पुरानी कचहरी पोल के बाहर ऐसी ही पट्टीका लगाई जाये जिसमें महिला पुलिस थाना कोटेश्वर महादेव मन्दिर, हनुमानी मन्दिर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने का रास्ता आदि खुदा हुआ हो।
इसके अतिरिक्त पोल की सजावट भी अतुलनीय की जाये तथा यह मांग भी की गई की पूर्व दिये गये ज्ञापन जैसे शहर के बीचो बीच अवैध तरीके से बने अवैधानिक कसाई वाडे को शहर से बाहर शिफ्ट करवाने, जालोर शहर को बिना मिलावट का शुद्ध नर्मदा नहर का जल सप्लाई करने, विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, विद्युत बिलो का समय पर न मिलना, विद्युत शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होना आदि समस्याओ के तुरन्त निस्तारण / समाधान की मांग की गई। ज्ञापन देते समय संस्थान के बंशीलाल सोनी प्रविन सिंह,
पार्षद दिनेश बारोट ,सुनील शर्मा, पप्पू बंजारा, रमेशजी गहलोत, हेमेन्त सैन, संभाजी मराठा, दिलीप सोलंकी,डिंपल सिंह, सोमनाथ, मांगीलाल कच्छवाह, मगनाराम, लक्ष्मणराव ओटाराम रामशा माली, पुखराज गोविन्द,धिरज, गमनाराम,संदीप मेघवाल, मोहनलाल सुथार, चौथाराम, नैनाराम, लालाराम घांची, रणछोड राकावंत, नन्दलाल खटीक, महेश, प्रकाश सांखला, संजीव, जयन्तिलाल व भारी संख्या सनातन धर्म के लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें