करियर काउंसलिंग, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 12 सितम्बर को - JALORE NEWS
Career-counseling-skill-employment-and-entrepreneurship-camp-on-12-September |
करियर काउंसलिंग, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 12 सितम्बर को - JALORE NEWS
जालोर ( 9 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय करियर कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 12 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा मौके पर साक्षात्कार के उपरांत रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। शिविर में मुख्य रूप से सिक्युरिटी गार्ड, आईटीआई उत्तीर्ण, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मैनेजर व बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-रोजगार, स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में जानकारी देकर लाभांवित किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भाग लेकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें