Raniwada news
ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता: सरस्वती स्कूल करड़ा की टीम बनी विजेता - RANIWARA NEWS
Block-level-11-year-old-sports-competition-Saraswati-School-Karda-s-team-became-the-winner |
ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता: सरस्वती स्कूल करड़ा की टीम बनी विजेता - RANIWARA NEWS
पत्रकार भरत गुलशन
रानीवाड़ा ( 8 सितंबर 2024 ) करड़ा के निकटवर्ती महादेव पब्लिक स्कूल गांग में ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को छात्र वर्ग कबड्डी का फाइनल मुकाबला महादेव पब्लिक स्कूल गांग और सरस्वती बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय करड़ा के बीच हुआ, जिसमें सरस्वती स्कूल करड़ा की टीम ने जीत हासिल की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मांगीलाल बिश्नोई, टीम प्रभारी शैतान कुराड़ा, अध्यापक यासीन मोहम्मद, मंगलाराम राणा और स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता में दईपुर, जाखड़ी, करड़ा, बड़गांव, मालवाड़ा, लाखावास और जालेरा खुर्द की क्लस्टर स्तर की विजेता टीमों ने हिस्सा लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें