भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत रक्त दान शिविर में किया रक्तदान - BHINMAL NEWS
![]() |
Blood-donation-was-done-in-the-blood-donation-camp-under-BJP-s-Seva-Pakhwada |
भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत रक्त दान शिविर में किया रक्तदान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत सांचौर स्थित बी लाल ब्लड बैंक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ शीला विश्नोई एवं जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
रक्तदान शिविर की शुरुआत भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुई। रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत अनेकों सेवा के कार्य किए जा रहे है जिसमे आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिले में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया एवम सदस्यता अभियान के बारे में मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकताओं से जानकारी ली ।
जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरत मंद को समय पर रक्त उपलब्ध होने के कारण उसकी जान की रक्षा होती है उसके साथ ही रक्तदाता के शरीर को रक्तदान से स्वास्थ्य बहुत लाभ मिलता है हमे समय समय पर रक्तदान जैसी पुनीत कार्य में भागीदारी देनी चाहिए ।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे । इसी कड़ी में बी लाल ब्लड बैंक सांचौर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 30 से अधिक पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ शीला विश्नोई, जिला मिडिया प्रभारी भावेश सोनी भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सायब खा , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महिपालसिंह अचलपुर, अमराराम देवासी, मंडल अध्यक्ष चितलवाना सांवलाराम माली, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, रामगोपाल बुढ़िया हुक्माराम जाट महामंत्री गजेंद्रसिंह कारोला मांगीलाल दर्जी, भवानी सिंह, नरसीराम सुथार, विक्रम ग्वारिया सोमदान चारण दुर्गाराम बेनीवाल, गोविंद पुरोहित,भरत जीनगर, विष्णु जीनगर, राजेंद्र सिंह सुथाना, शांता देवासी, मोडाराम बुनकर, अमृत पुरोहित भड़वल, संजय पटेल, जाजुसन घेवरचंद सोनी, हुकमाराम प्रजापत, हनुमानराम सुथार मुली मगनाराम, प्रवीण कुराड़ा, दशरथ वैष्णव, जयेश देवासी, सेंधाराम चौधरी, संजय भारद्वाज, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें