सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा किया यज्ञों का शतक पूर्ण , मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी का किया बहुमान - BHINMAL NEWS
![]() |
Century-of-Yajnas-completed-by-Sanatan-Sanskriti-Jagran-Sangh |
सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा किया यज्ञों का शतक पूर्ण , मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी का किया बहुमान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर की तलहटी पर सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा संचालित घर-घर यज्ञ अभियान के तहत 100 वें यज्ञ का आयोजन किया गया ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य शोभा पूरी गोस्वामी ने बताया कि हिंदू समाज में व्याप्त भेदभाव, नशा वृत्ति, धर्म एवं संस्कारों से दूरी, नैतिक मूल्यों से भटकाव आदि को दूर कर समरस, सरस, एकरूप व्यसन मुक्त हिंदू समाज की स्थापना हेतु पिछले कुछ सालों से शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा घर-घर यज्ञ अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें हर सप्ताह अलग-अलग बस्तियों में यज्ञ का आयोजन कर समाज, धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा का संदेश दिया जाता है।
राजुसिंह माली ने बताया कि सनातन संस्कृति जागरण संघ के 100 वें यज्ञ का आयोजन आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के अध्यक्ष स्वामी ओमानंद सरस्वती महाराज एवं स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी दिव्यस्वरूप महाराज के दिव्य सानिध्य में आयोजित किया गया । यज्ञ का आयोजन स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर की तलहटी में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ द्वारा की गई ।
जिसके यज्ञ कर्ता ब्रह्मा स्वामी ओमानंद महाराज रहे ।इस अवसर पर सपत्नीक मुख्य यजमान अर्जुन बंजारा एवं वालाराम मौर्य, डॉ प्रेमराज परमार, डॉ अक्षय बोहरा, श्याम खेतावत, गंगासिंह सापनी, जयरुपराम फुलवरिया एवं नरिंगारम पटेल बने। यज्ञ के बाद स्वामी ओमानंद सरस्वती, स्वामी दिव्यस्वरूप महाराज, समाजसेवी जयरुपाराम माली, वाराह श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत, संतोषी माता मंदिर के अध्यक्ष थानमल माली, समाजसेवी गुमानमल जैन, डॉ प्रेमराज परमार, नरिंगाराम पटेल, कृष्ण गोपाल गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल परमार, सनातन संस्कृति जाग्रति संघ के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, परबतसिंह राव, भगवानसिंह, आसुसिंह राव, तुलसाराम माली, मुकेश सोलंकी, भरत सोनी, ललित होंडा का सनातन संस्कृति जागरण संघ की तरफ से श्रीराम भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे मे शंकरलाल सोलंकी ने जानकारी दी। स्वामी ओमानंद महाराज एवं स्वामी दिव्यस्वरूप महाराज ने हिंदू समाज को भेदभाव एवं व्यसन मुक्त कर संगठित व सशक्त करने पर जोर दिया। इस अवसर पर गुमानसिंह राव, गोपाल वैष्णव, मनोहर सुखाडिया, जयरुपाराम माली, श्याम खेतावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
यज्ञ के बाद आगंतुक अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं संगठन के सभी सदस्यों हेतु स्नेहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वचनसिंह राव, मोहनलाल परिहार, डॉ अक्षय बोहरा, ओटाराम मेघवाल, नरपतसिंह आर्य, भरतसिंह भोजाणी, राजूसिंह माली, शंकरलाल फुलवरिया, वचनाराम बंजारा, सुरेश वोरा, मांगीलाल राणा, विजयसिंह राव, जयरूपराम फुलवारियां, वालाराम मौर्य, जबराराम भाटी, जितेंद्र सोनी, नरोत्तम तिवारी, रमेश मॉडर्न, रमेश राणा आदि मौजूद रहे।
संस्था के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में सनातन संस्कृति जागरण संघ ने अपने घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से हिंदू समाज में छुआछूत एवं व्यसन को समाप्त कर समरस, संगठित समाज के निर्माण, समाज सेवा, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, धर्म जागरण आदि विषयों पर उल्लेखनीय कार्य किया है । जिसके समाज में व्यापक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें