कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विकास कार्यों की पुनः शुरुआत के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Congress-delegation६submitted-a&memorandum-to-the-District-Collector-for-restarting-development-works |
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विकास कार्यों की पुनः शुरुआत के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 28 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत व शुरू किये गये विकास कार्यों को शुरू करने एवम जल्द पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को दिया।
प्रतिनिधिमंडल में जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली,पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष शेतान सिंह धनानी, जुल्फिकार अली,जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत आम सिंह परिहार, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल,कैलाश शर्मा,रमेश सोलंकी, खसराम मेघवाल, अनिल पंडत सहित अनेक प्रमुखजन उपस्थित थे।
जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमे 325 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज, जालोर दुर्ग पर सड़क का निर्माण, जालोर- बागरा फ़ॉर लेन, वीर वीरमदेव- कान्हड़देव का पेनोरमा के टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने एवम कार्यादेश जारी होने के बावजूद काम रुका हुआ है। इन सब कार्यो का पूर्व में शिलान्यास भी हो चुके है,कार्य भी शुरू कर दिए गए थे।मगर भाजपा सरकार आते ही इन सब कार्यो को राजनीतिक लाभ के लिये रोक कर जालौर जिले का अहित हुआ है इसी तरह दूसरे कार्य अनार मंडी जीवाणा, नरसाणा, भावरानी, घाना सड़क,सायला में सिविल न्यायालय, bot सड़क रोहट से जालौर स्टेट हाइवे 16 के सड़क नवीनीकरण, महात्मा गांधी टाउन हॉल,आदि अनेक जनकल्याणकारी कार्य रुके हुए है।
--+++++
( ( मिडिया से क्या बोले जाने सरकार के खिलाफ - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो -👇 👇
https://youtu.be/gvAwZJQJyTQ?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद ))
--+++------
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जालोर के अहित में लगे हुए है।आज जालोर शहर की हालत इतनी खराब है जबकि 10 वर्षो से भाजपा का बोर्ड है, 20 साल से भाजपा के सांसद है,10 साल से विधायक हैं मगर विकास के नाम पर कुछ नही हो रहा है। रोहट से जालोर तक के प्रमुख सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग धोषित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। ब्रोर्डगेज होने के पश्चात आज भी जालोर जिला मुख्यालय से जयपुर, दिल्ली जाने की सीधी रेल सुविधाए नही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेसराज में रोहट से जालोर सड़क मार्ग को लेकर स्थानीय विधायक धरना प्रदर्शन करते थे। आज वे इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शुरू किये विकास कार्य जिसमे राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर, जनजाति आवासीय विद्यालय अगवरी आहोर, राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवना जालोर इत्यादि कार्यो को सरकार जल्द से जल्द उपरोक्त सभी कार्यों को शुरू कराए अन्यथा हमे जनहित हेतु सड़को पर उतरने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें