Sanchore news: जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर बंद , पूर्व मंत्री के इशारे पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
Demand-to-keep-Sanchore-district-Intact |
सांचौर ( 28 सितंबर 2024 ) Demand to keep Sanchore district Intact : सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन अनशन और हड़ताल का असर जिले के विभिन्न हिस्सों में गहराता जा रहा है. समिति के आह्वान पर शनिवार को सांचौर जिला पूरी तरह से बंद है. बंद के चलते निजी और सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों, प्राइवेट हॉस्पिटलों और डॉक्टरों की हड़ताल ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. इस हड़ताल के कारण प्राइवेट चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने भी अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया है, जिसके चलते न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
सभी कस्बों और बाजारों में बंद :
सांचौर के अलावा जिले के छोटे-बड़े सभी कस्बों और बाजारों में भी पूरी तरह से बंद का असर देखने को मिल रहा है. निजी स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा की है, जबकि सरकारी स्कूलों के छात्र स्कूलों के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने के दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई समेत कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट के बाहर जिला यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह धरना अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है. सुखराम बिश्नोई की तबीयत में लगातार गिरावट हो रही है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. हालांकि, उन्होंने धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया है, जिससे उनके समर्थकों में चिंता बढ़ रही है.
प्रशासन और पुलिस का कड़ा सुरक्षा इंतजाम :
बाजार बंद और धरना प्रदर्शन के चलते जिले के प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क है. संघर्ष समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि सांचौर जिले को यथावत रखने की अपनी मांग को लेकर अनशन और हड़ताल जारी रहेगा और वे तब तक संघर्ष करते रहेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती.
पूर्व विधायक बोले-हम पीछे नहीं हटेंगे
पूर्व मंत्री के इशारे पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
Rajasthan News: राजस्थान में नए बने सांचौर (Sanchore) जिले को रद्द होने से बचाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके साथ 51 अन्य लोग भी जुड़े हैं, जो इसी मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. इनके अलावा सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं, जो जिले भर में अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करके इसी मांग को उठा रहे हैं. पूर्व मंत्री ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आज बड़े आंदोलन का आगाज किया है, जिसके चलते पूरे सांचौर में चक्का जाम किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान में नए बने सांचौर (Sanchore) जिले को रद्द होने से बचाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके साथ 51 अन्य लोग भी जुड़े हैं, जो इसी मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. इनके अलावा सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं, जो जिले भर में अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करके इसी मांग को उठा रहे हैं. पूर्व मंत्री ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आज बड़े आंदोलन का आगाज किया है, जिसके चलते पूरे सांचौर में चक्का जाम किया गया है.
सरकार गारंटी देगी, तब खत्म होगा अनशन'
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस वक्त सांचौर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने 3 उपखंड मजिस्ट्रेट की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी भी लगाई है. आज इस आंदोलन के चलते जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं सरकारी स्कूलों के गेट पर स्टूडेंट्स ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुखराम बिश्नोई ने साफ तौर से राजस्थान की भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सांचौर जिला को यथावत रखने की गांरटी सीएम नहीं देंगे, ये अनशन जारी रहेगा.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस वक्त सांचौर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने 3 उपखंड मजिस्ट्रेट की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी भी लगाई है. आज इस आंदोलन के चलते जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं सरकारी स्कूलों के गेट पर स्टूडेंट्स ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुखराम बिश्नोई ने साफ तौर से राजस्थान की भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सांचौर जिला को यथावत रखने की गांरटी सीएम नहीं देंगे, ये अनशन जारी रहेगा.
दूरी को ध्यान में रखकर बनाया गया नया जिला
सांचौर को जिला बनाए रखने की मांग वाला ज्ञापन कलेक्टर को सौंप दिया गया है. इसमें कहा गया है कि नवगठित सांचौर जिला मुख्यालय जालोर जिला मुख्यालय से 154 किलोमीटर दूर है. इसी दूरी को ध्यान में रखते हुए सांचौर को नया जिला बनाया गया है. ये जिला गुजरात राज्य की सीमा व कच्छ रण से लगता है. सांचौर जिला नेशनल हाइवे-68 व भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है. सांचौर को जिला घोषित करते समय तमाम तथ्यों को ध्यान में रखकर जिला बनाया गया है ।
इन इलाकों में आज चक्का जाम की तैयारी
सांचौर के विभिन्न संगठनों और व्यापार महासंघ ने जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए आज सांचौर बंद की घोषणा की है. ऐसे में आज जिला मुख्यालय सहित विभिन्न हिस्सों जैसे- चितलवाना, झाब और सेवाड़ा, डूंगरी, बेडिया में चक्का जाम रहेगा. संघर्ष समिति का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी इमरजेंसी सेवा भी काली पट्टी बांधकर करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है.
सांचौर में पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
वाहन पार्किंग व्यवस्था स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज नगर पालिका के पास और पूरा बाजार बंद होने के कारण विभिन्न मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पेयजल व्यवस्था के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की गई है जो पार्किंग स्थल के पास खड़े किए जाएंगे. इसके अलावा सभा स्थल के नजदीक में भी टैंकर खड़े किए जाएंगे.
सांचौर को जिला बनाए रखने की मांग वाला ज्ञापन कलेक्टर को सौंप दिया गया है. इसमें कहा गया है कि नवगठित सांचौर जिला मुख्यालय जालोर जिला मुख्यालय से 154 किलोमीटर दूर है. इसी दूरी को ध्यान में रखते हुए सांचौर को नया जिला बनाया गया है. ये जिला गुजरात राज्य की सीमा व कच्छ रण से लगता है. सांचौर जिला नेशनल हाइवे-68 व भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है. सांचौर को जिला घोषित करते समय तमाम तथ्यों को ध्यान में रखकर जिला बनाया गया है ।
इन इलाकों में आज चक्का जाम की तैयारी
सांचौर के विभिन्न संगठनों और व्यापार महासंघ ने जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए आज सांचौर बंद की घोषणा की है. ऐसे में आज जिला मुख्यालय सहित विभिन्न हिस्सों जैसे- चितलवाना, झाब और सेवाड़ा, डूंगरी, बेडिया में चक्का जाम रहेगा. संघर्ष समिति का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी इमरजेंसी सेवा भी काली पट्टी बांधकर करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है.
सांचौर में पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
वाहन पार्किंग व्यवस्था स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज नगर पालिका के पास और पूरा बाजार बंद होने के कारण विभिन्न मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पेयजल व्यवस्था के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की गई है जो पार्किंग स्थल के पास खड़े किए जाएंगे. इसके अलावा सभा स्थल के नजदीक में भी टैंकर खड़े किए जाएंगे.
18 सहयोगियों के साथ 4 दिन से आमरण अनशन थे पूर्व मंत्री
उल्लेखनीय हो कि सांचौर ज़िले को यथावत रखने को लेकर पिछले चार दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे थे.
उल्लेखनीय हो कि सांचौर ज़िले को यथावत रखने को लेकर पिछले चार दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे थे.
सांचौर में 20 हजार से अधिक लोगों ने किया प्रदर्शन
शनिवार को सांचौर में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सांचौर बाज़ार बंद रहा. सभी जगहों पर चक्का जाम रहा. पूर्व मंत्री की बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उनका आमरण अनशन समाप्त कराया गया. हालांकि धरना अब भी जारी रहेगा.
शनिवार को सांचौर में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सांचौर बाज़ार बंद रहा. सभी जगहों पर चक्का जाम रहा. पूर्व मंत्री की बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उनका आमरण अनशन समाप्त कराया गया. हालांकि धरना अब भी जारी रहेगा.
मेडिकल जांच के बाद कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त करने का किया था आग्रह
बताया गया कि पूर्व राज्य मंत्री की शनिवार दोपहर बाद 3 बजे मेडिकल जांच में कीटोन प्लस 3 पाया गया. ऐसे में धरने में मौजूद लोगों ने उनसे अपील की कि स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन तोड़ दें, लेकिन धरना जारी रखें. जिसके बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
बताया गया कि पूर्व राज्य मंत्री की शनिवार दोपहर बाद 3 बजे मेडिकल जांच में कीटोन प्लस 3 पाया गया. ऐसे में धरने में मौजूद लोगों ने उनसे अपील की कि स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन तोड़ दें, लेकिन धरना जारी रखें. जिसके बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें