चिकित्सा संस्थानो पर आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखें - जिला कलक्टर - JALORE NEWS
District-health-committee-meeting-concluded |
जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश - The District Collector reviewed the progress of medical schemes and gave instructions to the officers
जालोर ( 24 सितबंर 2024 ) JALORE NEWS जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, परिवार कल्याण संबधित कार्यो में कम प्रगति वाली चिकित्सा संस्थानो को कार्य में सुधार के निर्देश दिए।
उन्होने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्यो की समीक्षा कर पात्र लाभार्थियों की ईकेवाईसी कर कार्ड वितरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पर्क पोर्टल की गई शिकायतों का परिवादी से वार्ता कर निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विभाग के समस्त कार्यक्रम एवं योजनाओं की सूचना निर्धारित समयावधि में पोर्टल में डाटा अपडेशन व चिकित्सा संस्थानो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर आमजन को सुलभ एवं सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार, एनएचएम डीपीएम चरण सिंह, समस्त ब्लॉक सीएमओ सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें