वराह जयंती एवं गणेश चतुर्थी पर होगा मेलो का आयोजन - BHINMAL NEWS
वराह जयंती एवं गणेश चतुर्थी पर होगा मेलो का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS वराहश्याम मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में वराह जयंती एवं गणेश चतुर्थी पर मेलो का आयोजन किया जायेगा ।
Fairs-will-be-organized-on-Varah-Jayanti-and-Ganesh-Chaturthi |
उक्त जानकारी देते हुए वाराहश्याम मंदिर टस्ट्र के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वराहश्याम जयंती पर शुक्रवार को एवं गणेश चतुर्थी पर शनिवार को भव्य मेलो का आयोजन किया जायेगा। दोनों मेलो को देखते हुए मंदिर की भव्य रूप से सजावट भी की गई है। इस हेतु मेला कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगरपालिका को लाइट एवं सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है । इसी प्रकार पुलिस प्रशासन को भी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुचित किया गया है।
वराह जयंती एवं गणेश चतुर्थी पर आयोजित मेले क्रमशः शुक्रवार एवं शनिवार को स्थानीय वराहश्याम मंदिर प्रांगण से शाम पांच बजे शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, बड़े चौहटे, चारभुजा रोड से होते हुए जाकोब तालाब पर जायेंगे। वहां पर महाआरती की जायेगी। वहां से पुनः वापसी कर मंदिर प्रांगण में आकर आरती की जायेगी। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जायेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें