श्रीमाली ब्राह्मण समाज जालोर आहोर का श्रावणी कर्म धानपुर में सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Shravani-rituals-of-Shrimali-Brahmin-community-Jalore-Ahor-were-completed-in-Dhanpur |
श्रीमाली ब्राह्मण समाज जालोर आहोर का श्रावणी कर्म धानपुर में सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
जालोर ( 5 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS श्रीमाली ब्राह्मण समाज जालोर-आहोर द्वारा धानपुर में कल्याणसिंह, सुमेरसिंह और लालसिंह राठौड़ के तरण ताल में महावीर शास्त्री के आचार्यत्व में श्रावणी कर्म संपन्न हुआ।
श्रावणी कर्म में दशविध स्नान हेमाद्री संकल्प के साथ भस्म, मिट्टी, गौ मेय, सुवर्ण धान्य, फल आदि स्नान सम्पन्न करवाया गया । गायत्री जप मध्यान्ह संध्या करवाने के पश्चात देव, ऋषि और पितृ तर्पण किया गया। उसके बाद पुनः स्नान के बाद भगवान विष्णु का उपचार सहित पूजन और ऋषि पूजन किया गया । वहीं नूतन यज्ञोपवित धारण किये गये।
यजमान सहित जालोर मारवाड़ी आमना अध्यक्ष ललितकुमार दवे, वरिष्ठ अधिवक्ता मधु सूदन व्यास, संतोष कुमार दवे, जानकीलाल नाग, देवेंद्रकुमार नाग, महेन्द्रकुमार दवे, अशोक व्यास, भंवरलाल, अशोक ओझा, धनराज दवे, कमलकिशोर त्रिवेदी, हेमेंद्र व्यास, दिनेश पुरोहित, हरिशंकर दवे, सुरेंद्र नाग, राकेश दवे, पुखराज शर्मा आहोर से ठाकुर प्रसाद शर्मा, भंवरलाल व्यास, घनश्याम शर्मा, रमेशकुमार दवे, देवकृष्ण दवे, बाबूलाल दवे तथा भंवरलाल दवे सहित बड़ी संख्या में जालोर- आहोर के ब्राह्मण उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें