Raniwada news
जोड़वास मे 68 वी जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - RANIWARA NEWS
Inauguration-of-68th-district-level-sports-competition-in-Jodwas |
जोड़वास मे 68 वी जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाडा ( 24 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़वास मे 68 वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता बॉलीवाल (छात्रा वर्ग), तीरंदाजी एवं राइफल शुटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया !
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान राघवेन्द्र सिंह देवडा , पुर्व प्रधान रमीला मेघवाल , विशिष्ट अतिथि सीबीईओ गजेन्द्र कुमार देवासी ,एसीबीईओ रघुनाथ विश्नोई ,थानाधिकारी दीप सिंह चौहान , ग्राम सहकारी समिति धानोल अध्यक्ष पुरण सिंह देवड़ा, जोडवास सरपंच अमिया मेघवाल, उपसरपंच अणदू देवी , पंचायत समिति सदस्य छगना राम मेघवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम का परम्परागत रूप आयोजन किया गया !
इस दौरान विधालय स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें