अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 17 मोटरसाइकिलें बरामद - SIROHI NEWS
Inter-state-vehicle-theft-gang-busted-17-motorcycles-recovered |
अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 17 मोटरसाइकिलें बरामद - SIROHI NEWS
सिरोही ( 30 सितंबर 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने सिरोही, उदयपुर, पाली, और जालोर जिलों से चोरी की गई 17 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है।
विशेष पुलिस अभियान में मिली बड़ी सफलता
सिरोही जिले में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रभुदयाल धानिया और वृताधिकारी श्री भवरलाल चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक हमीरसिंह भाटी के नेतृत्व में पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ओदाराम पुत्र रमेश कुमार (20 वर्ष) और प्रवीण कुमार पुत्र शांताराम (19 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। अभियुक्तों ने अपने बयान में 17 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं, जिनमें उदयपुर, सिरोही, पाली और जालोर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना शामिल है।
रात में रैकी कर देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों का शौक महंगी जीवनशैली जीने और अलग-अलग मोटरसाइकिलें रखने का था। रात में रैकी कर ये लोग सुनसान स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर फेंक कर यह गैंग उत्पात मचाने का भी काम करती थी। पुलिस ने इन्हें ट्रैक करने के लिए मुखबिर तैनात किए और घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जिले की कानून व्यवस्था को मजबूती
यह सफल ऑपरेशन पुलिस की सतर्कता और अपराधियों पर पैनी नजर का नतीजा है, जिससे सिरोही जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूती मिली है। अभियुक्तों से और भी वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे आने वाले समय मेंआ और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक श्री हमीरसिंह भाटी के नेतृत्व में पिण्डवाड़ा थाने की पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में श्री पन्नालाल (उनि), श्री ताराराम (हैडकानि),
श्री जितेन्द्रसिंह (कानि),
श्री अभयसिंह (कानि),
श्री लोकेश कुमार (कानि),
श्री ओमप्रकाश (कानि) और
श्री आईदानसिंह (कानि) की विशेष भूमिका रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें