युवा कवि भरत गहलोत को इंडियन डायमंड डिग्निटी अवॉर्ड से नवाजा गया - BHINMAL NEWS
Young-poet-Bharat-Gehlot-was-awarded-the-Indian-Diamond-Dignity-Award |
युवा कवि भरत गहलोत को इंडियन डायमंड डिग्निटी अवॉर्ड से नवाजा गया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS युवा कवि भरत गहलोत को भव्या फाउंडेशन एंड इंटरनेशनल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में इंडियन डायमंड डिग्निटी अवॉर्ड से नवाजा गया ।
संस्था के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निर्देशक डॉ निशा माथुर ने बताया कि गहलोत को यह सम्मान उनके लेखन व समाज सेवा में दिए गए योगदान के लिए दिया जा रहा है । गहलोत ने बताया कि वे बेहद खुश है, उनका अगला लक्ष्य पीएचडी की उपाधि को प्राप्त करना है । जालोर निवासी भरत गहलोत को इंडियन डायमंड डिग्निटी अवाॅर्ड मिलने पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, डॉ मोहनलाल गुप्ता जोधपुर, दिलीपसिंह कच्छवाह जोधपुर, वंदना शर्मा अजमेर, महेश भट्ट जालोर, रंगाराम धांधू ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें