राजकार्य में बाधा एवं संघ प्रचारक से अभद्र आचरण करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
Main-accused-of-obstructing-government-work-and-behaving-indecently-with-Sangh-Pracharak-arrested |
राजकार्य में बाधा एवं संघ प्रचारक से अभद्र आचरण करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 22 सितम्बर 2024 ) जी.के. गोवाणी कॉलेज भीनमाल में आयोजित एक फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम के दौरान हुए गंभीर विवाद के मुख्य आरोपी राजपाल विश्नोई को पुलिस थाना भीनमाल ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 21 सितम्बर 2024 को तब घटित हुई जब कॉलेज में आमंत्रित मुख्य अतिथि अपने संबोधन के दौरान थे। उसी वक्त, आरोपी राजपाल विश्नोई एवं अन्य साथियों ने जबरन माइक छीनकर संघ प्रचारक और महाविद्यालय के आमंत्रित अतिथि के साथ अभद्र आचरण किया, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
प्राचार्य धर्मपाल स्वामी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने राजकार्य में बाधा डाली और महाविद्यालय के वातावरण को बिगाड़ा। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 132, 121(2), 133 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा संख्या 392/2024 दर्ज कर जांच शुरू की।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी घेवरराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जालौर, श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। श्री आवड़दान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर) और श्री अन्नराज राजपुरोहित (वृताधिकारी, वृत भीनमाल) के सुपरविजन में, पुलिस थाना भीनमाल के थानाप्रभारी श्री घेवरराम की अगुवाई में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
आरोपी राजपाल विश्नोई पुत्र पुखराज, निवासी हापु की ढाणी, भालनी को भीनमाल कस्बे से दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस की टीम ने आरोपी से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अन्य अज्ञात व्यक्तियों की पहचान और अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री घेवर राम (थानाप्रभारी)
2. श्री गनी मोहम्मद (उप निरीक्षक)
3. श्री वजाराम (हेडकानि)
4. श्री प्रकाश भादु (कानि. 342)
5. श्री ओमप्रकाश (कानि. 342)
6. श्री दिनेश कुमार (कानि. 1122)
7. श्री शिवकरण (कानि. ड्राईवर)
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई प्रशंसनीय मानी जा रही है, और आगे के अनुसंधान जारी हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें