एनएसएस के स्थापना दिवस पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन - SANCHORE NEWS
![]() |
Organizing-a-one-day-special-camp-on-the-foundation-day-of-NSS |
एनएसएस के स्थापना दिवस पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन - SANCHORE NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 24 सितंबर 2024 ) SANCHORE NEWS कस्बे के निकटवर्ती ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एन.एस.एस. स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के 'नॉट मी बट यू का पालन करते हुए समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए समझाया गया। कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य नारायण सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्यों से स्वयं सेवकों को अवगत करवाया गया।
महाविद्यालय के सहायक आचार्य सुरेश कुमार, लालाराम, रमेश कुमार व एलची विश्नोई के द्वारा भी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के महत्व एवं समाज सेवा में अपनी भागीदारी के लिए आहवान किया गया। अनेक स्वयसेवकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। सभी स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस पर एक अच्छे स्वयं सेवक बनने की प्रतिज्ञा ली ! तत्पश्चात् महाविद्यालय के वानस्पतिक उद्यान में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में समस्त स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य लोकेश कुमार, पुनम, राकेश कुमार, अंकित शर्मा, भजनलाल शैतान मोदी, हिम्मताराम, भग्गाराम एवं एन.एस.एस. के समस्त स्वयंसेवक व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें