मानवी शर्मा का राज्य स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन, विधायक ने किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
Manvi-Sharma-selected-for-state-level-rifle-shooting-competition |
मानवी शर्मा का राज्य स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन, विधायक ने किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 सितंबर 2024 ) रा. ऊ. मा. वि. मोदरा स्टेशन में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता (17 से 19 वर्ष) में मानवी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपना स्थान पक्का किया है। उनके इस चयन से विद्यालय और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भीनमाल के विधायक डॉ. समरजीतसिंह उपस्थित रहे। उन्होंने मानवी शर्मा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि यहां की छात्रा ने राइफल शूटिंग जैसे खेल में राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मानवी की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि वह अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं। मानवी के परिवार और रिश्तेदारों ने भी उनके इस चयन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें