उप चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त - JALORE NEWS
Meeting-regarding-organization-of-various-activities-on-the-theme-of-Swabhav-Swacchta-Sanskar-Swacchta-on-Thursday |
उप चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त - JALORE NEWS
जालोर ( 3 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने जिले की नगरपालिका भीनमाल में वार्ड संख्या 20 में सदस्य पद के लिए 5 सितम्बर को होने वाले उप चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया तथा जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने बताया कि नरगपालिका भीनमाल में वार्ड संख्या 20 में सदस्य पद के उप चुनाव के लिए भीनमाल उपखण्ड मजिस्ट्रेट को एरिया मजिस्ट्रेट व भीनमाल तहसीलदार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उन्हांने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। जोनल मजिस्ट्रेट अपने आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करेंगे एवं मतदान से पूर्व अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर स्थिति का भलीभांति आंकलन कर संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उनके निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेंगे तथा 4 सितम्बर को मतदान दलों के लिए आयोजित अंतिम प्रशिक्षण प्रयोजन प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभा भवन में उपस्थित रहेंगे।
वार्ड संख्या 20 में सदस्य पद के निर्वाचन के लिए मतदान दल की रवानगी 4 सितम्बर, 2024 को जिला मुख्यालय से होगी। मतदान 5 सितम्बर (गुरूवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था तथा समय-समय पर मतदान प्रतिशत की सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे। जोनल मजिस्ट्रेट 3 से 6 सितम्बर तक चुनाव समाप्ति एवं मतगणना तक आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करेंगे।
‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में बैठक गुरूवार को - Meeting regarding organization of various activities on the theme of "Swabhav Swacchta-Sanskar Swacchta" on Thursday
स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा तथा जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
इन गतिविधियों के समयबद्ध रूप से सफल आयोजन के लिए 5 सितम्बर, गुरूवार को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें