लोकतंत्र के पावन अवसर पर पर जाती, धर्म, कसम, से नही विकास मतदान करे व नशे,से दूरी बनाए : कुंडला - SIROHI NEWS
![]() |
On-the-sacred-occasion-of-democracy-vote-for-development-and-not-on-the-basis-of-caste-religion-or-oath-and-stay-away-from-intoxication-Kundla |
लोकतंत्र के पावन अवसर पर पर जाती, धर्म, कसम, से नही विकास मतदान करे व नशे,से दूरी बनाए : कुंडला - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 11 सितंबर 2024 ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जनचेतना संस्थान आबूरोड, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के द्वारा "परवाज"अभियान की तहत बाल श्रम,महिला एवं बच्चो के खिलाफ अपराध सहित अन्य सामाजिक कुरूतियो पर जन जागरूकता सवांद हुआ।
जिसमें संस्था प्रधान अमृतलाल माली ने शिक्षा के साथ संस्कार देने की अभिभावको को अपील की गई।
वही कैलास सत्यार्थी फाउंडेशन की टीम ने महिला एवं बाल अपराध के रोकथाम के लिए सतर्क रहने व 1098 ओर 100 नम्बर हेल्प लाईन आपातकाल नम्बर डायल करने को कहा। वही नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री से नटवरसिंह ने विधार्थियो को सोचल मीडिया के दुष्प्रभाव बताकर वर्तमान में युवाओं को नशे की लत से दूरी बनाने की अपील की गई। वही अंबेडकर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष छगनलाल कुंडला ने मतदाता जागरूकता की तहत नाम जुड़वाने,संसोधन,अन्य की जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें