बागरा के आदर्श विधा मंदिर में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन - JALORE NEWS
Organizing-a-Women-Power-Conference-at-Adarsh-Vidya-Mandir-in-Bagra |
बागरा के आदर्श विधा मंदिर में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 29 सितंबर 2024 ) बागरा में शनिवार को आदर्श विधा मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शहीद भगतसिंह के जन्म दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मती सोनल अग्रवाल (पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत -तातोल), कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री मती सुनीलकुमारी (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नारणावास)तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री मती डाॅ.सुशीला राव (सहायक प्रधानाचार्या, आदर्श विधा मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल) शामिल हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विधा कि देवी सरस्वती मां एवम भारतमाता कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीप मंत्र के साथ किया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत तथा प्रधानाचार्य विक्रमकुमार प्रजापत द्वारा अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आदर्श विधा मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल कि सहायक प्रधानाचार्या श्रीमती डाॅ.सुशीला राव.ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहां कि एक मां को बालक के प्रति किस प्रकार का व्यवहार घर में करना चाहिए बालक कि प्रथम गुरु मां होती है वह बालक बालिकाओं को चाहें तो महाराणा प्रताप,वीर शिवाजी,स्वामी विवेकानंद तथा जीजाबाई बना सकती है बच्चों कि प्रथम पाठशाला भी मां ही है क्योंकि मां ही बच्चे को चाहें जैसा बना सकती है।मां को ही शिक्षक,मित्र,प्रेरक व मार्गदर्शक बताया माता पिता के गुण बच्चों को जीवन में परिस्थितियां से संघर्ष कर विजय प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है मां को बच्चा या बच्ची में भेदभाव नहीं करना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को आदर्श विधा मंदिर विद्यालयों में भेजे ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का निर्माण हो अपने बच्चों को पाश्चात्ये संस्कृति, फैशन, व्यस्न टेलीविजन तथा मोबाइल से दूर रखे बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान रखें पौष्टिक भोजन करवाकर तथा सात्विक भोजन करे क्योंकि गीता में कहा है कि जैसा खाओ अन्न वैसा होगा मन्न बच्चे अपने माता पिता व बड़े होकर बुजुर्गो व सास ससुर का आदर व सेवा करें।
मुख्य अतिथि के तौर शामिल श्री मती सोनल अग्रवाल ने बताया कि एक सशक्त महिला ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है उन्होंने कहां कि मां वह शब्द है जिसमे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड समाया है जिसके नीचे सारी कायनात है उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को आदर्श विधा मंदिर जैसे विधालय में भेजकर अपनी संतान को सुसंस्कारी बनाए क्योंकि संस्कारयुक्त शिक्षा ही एक देश भक्त उर्जावान नागरिकों का निर्माण करती है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री मती सुनीलकुमारी ने बालकों व मां दोनों को अपने अपने स्वास्थ्य व शरीर पर ध्यान रखने कि आवश्यकता है क्योंकि पहला सुख निरोगी काया वर्तमान में बालकों को खान पान में विशेष ध्यान रखना चाहिए महिलाएं समय समय पर स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपने शरीर कि जांच करायें व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम का संचालन बहिन सोना शर्मा ने किया एवं धन्यवाद व्यवस्थापक नोपाराम सुथार ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच पर विराजित मुख्य अतिथियों के अलावा विधालय के संरक्षक कैलाशचंद्र अग्रवाल,भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के अध्यक्ष जवानमल सुथार, व्यवस्थापक नोपाराम सुथार ,डुडसी -आडवाडा सरपंच प्रतिनिधि जोगसिंह राजपुरोहित आडवाडा, भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित बागरा, किसान नेता जोरसिंह राजपुरोहित के अलावा विधालय प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत के अलावा विधालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाए एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद थी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें