खो - खो प्रतियोगिता में सांचौर जिले के खिलाड़ी अव्वल - RANIWARA NEWS
Players-of-Sanchore-district-top-in-Kho-Kho-competition |
खो - खो प्रतियोगिता में सांचौर जिले के खिलाड़ी अव्वल - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 26 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS निदेशालय प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के आदेशानुसार 68 वीं राज्य स्तरीय खो- खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है !
जिला खो-खो कोच जगदीश कुमार बिश्नोई ने बताया कि खो-खो छात्र वर्ग (17/19 वर्ष) का आयोजन सारोठिया चुरु में तथा छात्रा वर्ग (17/19 वर्ष)का आयोजन कापरेन बुंदी में तथा खो-खो 14 वर्ष छात्र छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन प्रांजल एकेडमी बस्सी जयपुर में आयोजित हो रही है ! जिसका गुरुवार को सभी आयोजित विद्यालयो में विधिवत उद्घाटन गुरुवार को समारोह का आयोजन हुआ !
सांचौर से खो-खो टीम के साथ बूंदी में टीम प्रभारी में ओतम कुमार महिला प्रभारी सुश्री निर्मला बिश्नोई, सुश्री सबीना शेख व चुरु में टीम प्रभारी व कोच घेवर चंद्र,मोहन लाल, जगमालाराम व 14 वर्ष बस्सी जयपुर के लिए टीम प्रभारी व कोच लादुराम व बालिका टीम प्रभारी श्रीमती परमेश्वरी बिश्नोई थे ! उक्त जानकारी जगदीश कुमार बिश्नोई खो-खो कोच जालोर सांचौर ने दी !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें