जिले में ‘प्रखर राजस्थान’’ का हुआ शुभारंभ : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरूचि व पठन कौशल विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा कार्यक्रम
Prakash-Rajasthan-was-launched-in-the-district |
जिले में ‘प्रखर राजस्थान’’ का हुआ शुभारंभ : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरूचि व पठन कौशल विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा कार्यक्रम
जालोर ( 9 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरूचि एवं पठन कौशल को विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘प्रखर राजस्थान’’ (रीड टू लीड) का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके शुभारंभ अवसर पर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालयों की विजिट कर ‘‘प्रखर राजस्थान’’ के तहत आयोजित हो रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग की गई।
राज्य के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में पढ़ने की प्रवाहशीलता में वृद्धि एवं पढ़ने की स्व्च्छ आदत के विकास के लिए विद्यालय समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया हैं। वही विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति अभिरूचि एवं पठन कौशल को विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘प्रखर राजस्थान’’ (प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग एण्ड न्यूमैरेसी विथ नॉलेज एण्ड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट इन राजस्थान) का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत रीड-ए-थॉन कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में विजिट कर माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थियों से परिचय किया जायेगा। अधिकारियों द्वारा कहानी, कविता व पुस्तक वाचन कर विद्यार्थियों से प्रस्तुत पठित सामग्री के बारे में चर्चा की जायेगी तथा विद्यार्थियों से पठन करवाया जायेगा। इसके उपरांत अधिकारियों का पुस्तकालय का विजिट कर आवश्यक संसाधनों का अवलोकन किया जायेगा।
सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी ने राबाउमावि भीनमाल, जालोर तहसीलदार ने राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर, विकास अधिकारी जालोर ने राउमावि सांथू, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने राउमावि लेटा, तहसीलदार आहोर ने राउमावि अजीतपुरा, तहसीलदार भाद्राजून ने राउमावि भाद्राजून, नायब तहसीलदार आहोर ने राउमावि उम्मेदपुर, विकास अधिकारी आहोर ने राउमावि चांदराई, सीडीपीओ आहोर ने राउमावि अगवरी, सायला उपखण्ड अधिकारी ने राउमावि सायला, तहसीलदार सायला ने राउमावि वालेरा, उप तहसीलदार जीवाणा ने राउमावि सिराणा, नायब तहसीलदार सायला ने राउमावि चौराऊ, विकास अधिकारी सायला ने राउमावि मेंगलवा, सीडीपीओ सायला ने राउमावि सुराणा, उप तहसीलदार रामसीन ने राउमावि पूनक, नायब तहसीलदार भीनमाल ने राउमावि जेरण, विकास अधिकारी भीनमाल ने राउमावि मोदरान, सीडीपीओ भीनमाल ने राउमावि धानसा, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी ने राउमावि जसवंतपुरा, तहसीलदार जसवंतपुरा ने राउमावि कलापुरा, नायब तहसीलदार जसवंतपुरा ने राउमावि पूरण, विकास अधिकारी जसवंतपुरा ने राउमावि पंसेरी में विजिट कर आयोजित गतिविधियों की मॉनिटरिंग की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें