विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
The-District-Collector-gave-instructions-to-the-officers-in-the-weekly-review-meeting |
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश - The District Collector gave instructions to the officers in the weekly review meeting
जालोर ( 9 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, 33 केवी सब स्टेशन भागली व मोहनजी की प्याऊ, भीनमाल चिकित्सालय का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, जालोर में स्टोन मण्डी, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने के संबंध में की गई घोषणाओं के संबंध में प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क सहित विभिन्न विभागों की भी समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्यानुरूप गति लाते हुए जिले के प्रत्येक घर को एफएचटीसी कनेक्शन में जोड़े जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार प्रगति कार्यों की जानकारी ली तथा नगर परिषद जालोर को साफ-सफाई करवाने एवं आवारा पशुओं की धरपकड़ कर गौशालाओं में भिजवाने की बात कही। उन्होंने मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग बढ़ाने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग व एन्टीलार्वा एक्टिविटी करने व जल भराव वाले क्षेत्रों में एलएमओ का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, विद्युत विभाग के एसई पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भुज खुड़ीवाल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनलाल विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें