प्रखर राजस्थान कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कालन्द्री में आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
Prakhar-Rajasthan-program-was-organized-at-Mahatma-Gandhi-Government-School-Kalandri |
प्रखर राजस्थान कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कालन्द्री में आयोजन हुआ - SIROHI NEWS
सिरोही ( 9 सितंबर 2024 ) SIROHI NEWS आयोजन की अध्यक्षता अमृतलाल माली प्रधानाचार्य रा.उ.मा.विद्यालय कालन्द्री ने प्रम्बन्धक कमेटी का स्वागत करके सरकार द्वारा जन कल्याण कारी योजना की जानकारी दी गई । वही अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि प्रविण कुमार घांची,मगन लाल प्रजापत के साथ पुरुषोत्तम खंडेलवाल की मोजुदगी में प्रखर राजस्थान की शुरआत हुई। वही संस्था प्रधान भावेश राजपुरोहित ने बताया की विद्यार्थियो में पठन कौशल की प्रवाहशीलता का विकाश करना पठन कोशल के द्वारा अवधारणाओं पर समझ विकसित करना व अनुकूल वातावरण का निर्माण करना पठन कोशल के लिए उपलब्ध पुस्तको, संशाधनों के अधिकतम उपयोग के अवसर प्रदान करना,स्थानीय भाषा मे रोचक कहानियां,गीत, आदि को कक्षा
कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के मौके देने की बात कही। वही नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री से नटवर सिंह ने अभिभावकों व विद्यार्थियो से अपील कर नशे से दूरी बनाने और जो लिप्त के उंनको छुड़वाने का पुण्य कार्य करने की अपील की गई। वही एसएमसी कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार द्वारा आयोजन की विधिवत जानकारी दी गई।
एसएमसी अध्यक्ष गोविंद भाटी प्रताप मेघवाल,के साथ शिक्षक सवाराम ने प्रदशनी का मुआयना अतिथियों ओर ग्रामीणों को करवाया गया । वही शिक्षक ममता कुमारी ने बालिकाओं के साथ राष्ट्र गान करवाया गया। वही वचनाराम,जगदीश चारण,वार्ड पंच अर्जुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें