श्रीयादे धाम झोरा परगना मारू प्रजापति समाज बरलुट रोड, कालंद्री की बैठक आयोजित हुई - SIROHI NEWS
![]() |
A-meeting-of-Shriyade-Dham-Jhora-Pargana-Maru-Prajapati-Samaj-Barlut-Road-Kalandri-was-organized |
श्रीयादे धाम झोरा परगना मारू प्रजापति समाज बरलुट रोड, कालंद्री की बैठक आयोजित हुई - SIROHI NEWS
कालंद्री ( 9 सितंबर 2024 ) SIROHI NEWS आज दिनांक 8.09.2024 रविवार के दिन कर्णेश्वर महादेव मंदिर मंडवाड़ा में श्रीयादे धाम झोरा परगना मारू प्रजापति समाज टस्ट की बैठक आयोजित की गयी।
अध्यक्ष देवेन्द्रकुमार ने बताया की बैठक में मां श्रीयादे की तस्वीर की सम्मुख दीप प्रज्जवल के साथ शुभारम्भ किया गयाऔर समाज के द्वारा बनाई गयी आशीर्वाद कमेटी का गठन किया गया जो समय समय पर मार्गदर्शन करती रहेगी ,साथ ही श्रीयादे धाम झोरा परगना मारू प्रजापति समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें कमेटी के उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष ,सचिव,प्रचार प्रमुख, व्यवस्थापकों,व एक सलाहकार समिति का गठन किया जो समय समय पर समिति को सुझाव देगी,प्रजापत समाज के सभी गणमान्य जनों से नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया की श्रीयादे माता का भव्य मंदिर निर्माण का काम प्रारंभ किया जाये,
इस बैठक में समाज के छोगारामजी प्रजापत , कुयारामजी,उकारामजी,हंसारामजी,जोगी जी,प्रागाराम जी ,सोपारामजी,लीलाजी,मगनलालजी,मोतीलालजी,देवैन्दजी,रतिलालजी,धुडाजी,शिवकुमारजी, ।।
प्रकाशजी,खेताराम जी,अमराराम जी,जेठाजी,पोसारामजी, गोमाराम जी, विनारामजी,हिदाजी,भबुताजी,कपुराजी,मगनजी,मुलारामजी,सोदारामजी,अमृत जी ,रघुनाथ जी,सोकलाजी,व समाज के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें