गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू - JALORE NEWS
Preparations-begin-for-Ganesh-festival |
गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू - JALORE NEWS
जालौर ( 5 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश चतुर्थी का 7 वां भव्य महोत्सव आयोजन को लेकर श्री विनायक मित्र मंडल, शांति नगर बी ब्लॉक, इंद्रा नगर, राव समाज मंदिर, शरद चौक जालोर में मीटिंग का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विनायक मित्र मंडल के बेनर तले समस्त पदाधिकारियों व कॉलोनी वासियों की सहमति से 6 दिवसीय भव्य गणपति महोत्सव का आयोजन करवा रहे है जो 07 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक रहेगा।
आयोजन समिति ने बताया कि 2015 से श्री विनायक मित्र मंडल के तत्वावधान में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी ओर ये इस वर्ष का 7वाँ भव्य आयोजन है जो श्री विनायक मित्र मंडल एवं कॉलोनी वासियों के सहयोग से हर वर्ष बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम को स्वर्णिम बनाने हेतु तैयारियां शुरू कर दी गई है 6 दिवसीय कार्यक्रम में
गणेश स्थापना : दिनांक 7-9-2024 शनिवार दोपहर 3:36 बजे
पहले दिन दिनांक 7-9-2024 शनिवार विनायक श्रृंगार, महिला भजन एवं म्यूजिकल चैयर
दूसरे दिन दिनांक 8-9-2024 रविवार बच्चों का एकल नृत्य एवं गरबा नृत्य
तीसरे दिन दिनांक 9-9-2024 सोमवार फैन्सी ड्रेस एवं मारवाड़ी नृत्य
चौथे दिन दिनांक 10-9-2024 मंगलवार रंगोली एवं सामूहिक नृत्य
पांचवे दिन दिनांक 11-9-2024 रविवार 108 दीपों की महाआरती एवं 56 भोग प्रसादी
छटे दिन दिनांक 12-9-2024 गुरूवार दोपहर 4:30 बजे आरती एवं विषर्जन।
प्रत्येक दिवस आरती का समय सायं 8.00 बजे रहेगा।
शोभायात्रा धूम धाम से गाजे बाजे के साथ समस्त कॉलोनी वासियों के संग निकाली जाएगी।
मीटिंग में संजीव शर्मा, कमल सोनी, भवर शर्मा, महेश भट्ट, बनवारी शर्मा, नितेश भटनागर, प्रकाश सांखला, पप्पू शर्मा, प्रशांत शर्मा, कल्पेश शर्मा, नरेश भट्ट, राम निवास, मनोज शर्मा, राजेश परमार, किरण भट्ट, विनय, विश्वास, वेभव, अमित, यश, एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें