शांतिनाथ टी. टी. कॉलेज में दी भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता की जानकारी - JALORE NEWS
![]() |
Information-about-the-quiz-competition-of-Reserve-Bank-of-India-given-in-Shantinath-T.T.-College |
शांतिनाथ टी. टी. कॉलेज में दी भारतीय रिजर्व बैंक के क्विज प्रतियोगिता की जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 5 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के तत्वाधान स्टेट बैंक द्वारा संचालित मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र के फील्ड कोऑर्डिनेटर भावेश वैष्णव द्वारा जालोर के शांतिनाथ विद्या भारती टी.टी. कॉलेज में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना व सफलतापूर्वक संचालन के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर मीटिंग की गई।
जिसमें उनके द्वारा बताया गया की रिजर्व बैंक द्वारा कॉलेज छात्रों के लिए "सीखो खेलो और जीतो क्विज प्रतियोगिता" का आयोजन करवा जा रहा है जिसमें केवल पूर्ण स्नातक स्तर के छात्र जिनकी आयु अधिकतम 25 वर्षों भाग ले सकते हैं।
इसमें राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को कैमरा से 10 लाख 8 लाख और ₹6 लख रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा जोनल स्तर पर व राज्य स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागियों को भी लाखों रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा यह प्रतियोगिता प्रथम शरण में ऑनलाइन माध्यम से होगी तथा अन्य तीन शरण केबीसी फॉर्मेट की तरह आरबीआई द्वारा आयोजित करवाए जाएंगे की ऑनलाइन जानकारी दी तथा छात्रों को वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है। इसकी जानकारी दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें