शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक - BHINMAL NEWS
Teachers-were-honored-in-the-ceremony-organized-on-Teachers-Day |
शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ समरजीतसिंह, खंगारसिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम अध्यक्ष, भीखाराम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, आरपी नारायणसिंह, आरपी नारणाराम चौधरी, भामाशाह चुन्नीलाल गहलोत, महेंद्रसिंह प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरी रोड , उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज वर्मा,अध्यापक विजयसिंह, अध्यापक रणजीतकुमार, अध्यापक हरिराम खिलेरी, अध्यापक जगदीशकुमार बालोत की उपस्थिति में मनाया गया ।
विधायक डॉ समरजीतसिंह, सीबीईओ खंगारसिंह, एसीबीईओ भीखाराम द्वारा श्रीफल, शाल, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित शिक्षक कक्षा 1-5 लेवल पर रामचंद्र जीनगर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचहरी रोड । कक्षा 6 से 8 लेवल पर श्रवणकुमार सोलंकी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासपा, कक्षा 9 से 12 लेवल पर जितेंद्रसिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवीणकुमार वरिष्ठ अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें