महिला महाविद्यालय आजोदर में मनाया शिक्षक दिवस - RANIWARA NEWS
Teachers-Day-celebrated-in-Women-s-College-Ajodar |
महिला महाविद्यालय आजोदर में मनाया शिक्षक दिवस - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 5 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS शहर के निकटवर्ती गुरुकुलम विद्यालय एवं यू आर गर्ल्स कॉलेज आजोदर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है !
जिसमें प्रधानाचार्य प्राचार्य क्रमशः नीलम विकास एवं उषा राव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! महाविद्यालय छात्रा प्रियंका ,काजल ,तनु ,कोमल, इशा ,भावना ,आरती ,किस्मत कँवर ,विमला ,रविंद्र, प्रत्यूष आदि ने सभी गुरुजनों के तिलक मौली बांधकर एवं श्रीफल भेंट कर ग्रुप पूजन किया ! महाविद्यालय छात्र हेतल पुरोहित ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में संक्षेप में सबको जानकारी प्रदान की विद्यालय प्रारंभ में सभी विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ! छात्र-छात्राओं द्वारा जूनियर विद्यार्थियों को अध्ययन करवा कर अच्छे शिक्षक के रूप में अपने आप को प्रदर्शित किया !
प्राचार्य कांतिलाल एवं हुकुम सिंह ने एक श्रेष्ठ शिक्षक के बारे में बताया कि शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट् निर्माण में भी अपनी पूरी भूमिका निभाता है ! केवल मैकाले शिक्षा पद्धति नहीं अपितु सर्वांगीण विकास की शिक्षा पद्धति ही आज के समय में सक्षम प्रतिफल देने वाली है ! विद्यालय अध्यापिका खुशी यादव एवं भावना पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को मानसिक सजकता एवं शारीरिक खेल खिलाए अंत में विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक अनिल कुमार जयपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों का सुंदर आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया !
कार्यक्रम में भावना सिसोदिया, रमिला पुरोहित ,कमलेश कुमार, रक्षा, सविता ,सिद्धार्थ सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें