छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ी बहन, आई करंट की चपेट में भाई-बहन दोनो की मौत - BHINMAL NEWS
![]() |
Sister-ran-to-save-her-brother-both-brother-and-sister-died-due-to-electric-shock |
छोटे भाई को बचाने के लिए दौड़ी बहन, आई करंट की चपेट में भाई-बहन दोनो की मौत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के दईपुर गांव में कंरट लगने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर रानीवाडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो मृतकों के शवो को रानीवाडा के राजकीय अस्प्ताल की मोंर्चरी में लाया गया। जहां पर दोनो के शवो का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक 23 वर्षीय शिवलाल पुत्र हिन्दुराम चौधरी निवासी दईपुर एवं 28 वर्षीय संगीता पत्नि जयन्तीलाल चौधरी निवासी गांग की मौत हो गई। दोनो सगे भाई-बहन थे ।
दोनो भाई-बहन अपने खेत में बाजरे की फसल ईक्ट्ठा कर रहे थे । इसी दौरान पास मे लगे ट्रांसफार्मर से अचानक कंरट फैल गया। इसी दौरान शिवलाल जो कि कंरट की चपेट मे आ गया तो बीच-बचाव में बहन भी कंरट की चपेट मे आ गई। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणो की सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुपुर्द किया । इस दुखद समाचार को सुनकर पूरे गांव में शौक की लहर छा गई और हर व्यक्ति की आंख नम हो गईं । फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पडताल मे जुटी हुई है।
मृतक 23 वर्षीय शिवलाल पुत्र हिन्दुराम चौधरी निवासी दईपुर जिले के डिस्कॉम अधिकारी बताते हैं कि बारिश का दौर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बिजली के हादसे काफी देखने के लिए मिलते हैं । इन हादसों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की हुई हैं । ताकि सावधानी बरती जा सके । बारिश के मौसम के दौरान ट्रांसफार्मर एवं विद्युत के पोल पर खरीफ की फ़सल कटाई के दौरान विशेष कर सावधानी रखनी चाहिए । क्योंकि बारिश के मौसम में बेल होती है जो विद्युत के पोल एवं ट्रांसफार्मर से चिपकी हुई होती है। इससे अकसर हादसे की संभावना बढ़ जाती है । किसानों के लिए सावधानी ही बचाव है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें