स्तरीय सब जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष लेंगे भाग लेने 5 सितम्बर को - JALORE NEWS
Sub-Junior-Junior-Women-and-Men-level-will-participate-on-5th-September |
स्तरीय सब जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष लेंगे भाग लेने 5 सितम्बर को - JALORE NEWS
जालोर ( 5 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में 5 सितम्बर को जिला स्तरीय सब जूनियर,जूनियर व सीनियर पुरुष एवं महिला उपकरण सहित बेंच प्रेस प्रतियोगिता सुदेलाव तालाब स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में शाम 6 बजे आयोजित होगी। भाग लेने वाले 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक अपनी प्रविष्टियां जमा करा सकेंगे।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य ने बताया कि पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के सभी वर्ग के मुकाबले होंगे। पुरुष वर्ग में 59,66,74, 83, 93,105 120 + 120 महिला वर्ग में 47, 52, 57, 63, 69,76,84 + 84 भार वर्ग के अलग-अलग मुकाबला होंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित जिला पावर लिफ्टिंग टीम 8 व 9 जुलाई को अलवर मे होने वाली 29 वीं राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें