नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के विरूद्ध दिलाई गई शपथ - BHINMAL NEWS
Workshop-organized-for-awareness-on-de-addiction-in-Sayla |
सायला में हुआ नशा मुक्ति जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन - Workshop organized for awareness on de-addiction in Sayla
जालोर ( 4 सितम्बर 2024 ) BHINMAL NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को सायला के टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ‘‘विकसित भारत का मंत्र, देश हो नशे से स्वतंत्र’’ की थीम पर बच्चों को नशा मुक्ति शपथ दिलवाने के साथ ही नशा मुक्ति जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य लहरीराम ने बच्चां को अपने परिवार के सदस्यों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवा नशे से दूर रहने की बात कही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि ज्यादातर अपराध नशा के कारण ही होते है। उन्होंने युवाओं को नशे के विरूद्ध समाज को जागृत कर उन्हें नशामुक्ति की दिशा में प्रोत्साहित करते हुए हेल्प लाइन नंबर 14446 का प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही।
चिकित्साधिकारी डॉ. भीमनाथ ने नशे से व्यक्ति में होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर होने के उपायों के बारे में अवगत करवाया। परिवहन निरीक्षक मनीष माथुर ने बच्चों को सड़क के नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को समझाया। नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी सुरेश बिश्नोई ने नशा मुक्ति के उपायों और केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी महेंद्र सिंह, शिक्षा विभाग के आरपी सुरेश बेनीवाल व छात्रावास अधीक्षक महेश गर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें