Raniwada news
इस कारण मार्ग में आवागमन अवरुद्ध होने से मार्ग के अंतिम छोर स्थित रा.प्रा.वि. मारुवाड़ा का सम्पर्क टूट चुका है तथा बरसात में बच्चे तथा ग्रामीण मार्ग के बीच पड़े गड्डो से निकलकर स्कूल जाते है जो हादसे की ओर संकेत करता है !
मारूवाडा़ के ग्रामीणों ने रास्ता सही करवाने हेतु सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
![]() |
The-villagers-of-Maruwada-submitted-a-memorandum-to-get-the-road-repaired |
मारूवाडा़ के ग्रामीणों ने रास्ता सही करवाने हेतु सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 12 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मारुवाडा के ग्रामीणों ने तहसीलदार रामलाल जाट को ज्ञापन सौंपा गया !
ज्ञापन में बताया कि ग्राम मारुवाडा़ धोरा मार्ग जो कि आज से 10 वर्ष पूर्व लेवल से बना हुआ था ! जो कि पिछले 5 वर्षों से पूर्णतया बिखर चुकी है, मार्ग का अता-पत्ता नहीं है ! मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है तथा मार्ग के बीचोबीच में बड़े गड्डों के होने से जलभराव हो चुका है,झाड़ियां फैल चुकी है !
इस कारण मार्ग में आवागमन अवरुद्ध होने से मार्ग के अंतिम छोर स्थित रा.प्रा.वि. मारुवाड़ा का सम्पर्क टूट चुका है तथा बरसात में बच्चे तथा ग्रामीण मार्ग के बीच पड़े गड्डो से निकलकर स्कूल जाते है जो हादसे की ओर संकेत करता है !
इस दौरान फौजा राम, मुलाराम, आशुराम, दिनेश कुमार, खंगारा राम सहित काफी संख्या में अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे !
रानीवाड़ा सांचौर क्षेत्र की खबरें..
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें