चैत्य परिपाटी में उमड़े हजारों श्रद्धालु , हुआ स्वामीवात्सल्य का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Thousand-s-of-devotees-gathered-in-Chaitya-Paripati-Swamivatsalya-was-organized |
चैत्य परिपाटी में उमड़े हजारों श्रद्धालु , हुआ स्वामीवात्सल्य का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व की समाप्ति के पश्चात पांच कर्त्तव्यों में से एक कर्त्तव्य के तहत स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से रविवार को चैत्य परिपाटी का आयोजन किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जैन समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ जैन समाज की साध्वी नयनप्रभा म सा के सानिध्य में शोभा यात्रा की शान बढ़ा रहे थे । शोभा यात्रा स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पीपली चौक, भंडारी स्ट्रीट, गांधी मेहता के वास स्थित शांतिनाथ मंदिर, गणेश चौक स्थित शांतिनाथ मंदिर, धोरा ढाल स्थित पार्श्वनाथ मंदिर, हाथियों की पोल स्थित भय भंजन पार्श्वनाथ मंदिर में दर्शन वंदन करते हुए गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर प्रांगण में पंहुची । वहां पर जैन समाज की साध्वी नयनप्रभा म सा ने अपने प्रवचन में कहा कि पयुर्षण महापर्व पर अपनाये जाने वाले पांच कर्तव्यों का अवश्य पालन किया जाना चाहिए । उन्होंने अमारी प्रवर्तन, साधार्मिक वात्सल्य, क्षमापना, अढ्ढम तप एवं चैत्य परिपाटी के बारे में विस्तार से बताया । गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान की आरती का लाभ ललितकुमार जेठमल झोटा परिवार ने लिया ।
चैत्य परिपाटी के अवसर पर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में सकल जैन समाज द्वारा पूरे जैन समाज के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया । जिसमें सभी भीनमाल जैन समाज के लोगों के अलावा आस पास क्षेत्र के अनेक गांवों एवं कस्बों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें