Bhinmal news
फोटोग्राफी संगठन के एक बार फिर बने अध्यक्ष : रघुनंदन पारीक - BHINMAL NEWS
![]() |
Once-again-became-the-president-of-photography-organization-Raghunandan-Pareek |
फोटोग्राफी संगठन के एक बार फिर बने अध्यक्ष : रघुनंदन पारीक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय फोटोग्राफर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को दोपहर दादेली बावड़ी के सभा भवन मैं रखी गई ।
एसोसिएशन के अधिकांश सदस्य फोटोग्राफरों की उपस्थिति में चुनाव करवाए गए । उसमें रघुनंदन पारीक को अध्यक्ष के रूप में चुना गया । उपाध्यक्ष मांगीलाल सेन, कोषाध्यक्ष ललित देवासी, सचिव श्याम सुखाड़िया, सह सचिव इकबाल खान, सह कोषाध्यक्ष छगन चौधरी, मीडिया प्रभारी संजय खान, व्यवस्था प्रमुख इमरान को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया । इस दौरान फोटोग्राफी एसोसिएशन के संगठन को मजबूती बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । वहां पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें