फुटवियर एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित - BHINMAL NEWS
Footwear-and-General-Merchant-Association-s-love-gathering-was-organized |
फुटवियर एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकचंद्र भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में मनिहारी, फुटवियर एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ । जिसमें सभी मनिहारी व्यापारी, मित्र एवं बंधुओं ने भाग लिया ।
सर्वप्रथम नीलकंठ महादेव का जयकारा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर धार्मिक आयोजन तथा मेलों में संयुक्त व्यापार संघ के द्वारा जल-पान की व्यवस्था की जावे । इस संबंध में भी सभी की सहमती बनी । संगठन में सभी मित्रगण, व्यापारी-बंधु मिलजुल कर एकता का संदेश देवें । इस प्रकार के कार्य कर दूसरे संगठनों के लिए लिए प्रेरणा का स्रोत बन संगठन में कार्य करें ।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी ललित होंडा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नवलकिशोर राठी, संरक्षक नरेश सुखाड़िया, भंवरसिंह दहिया, उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह, सूजाराम चौधरी, विष्णुदास वैष्णव, महासचिव प्रवेश माली, कोषाध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, महादेव राठी, ईश्वरसिंह दुधवा,राजू भाई चौधरी, प्रवीण लखारा, जुगलकिशोर राठी, राजेश राठी, लवनीत राठी, सहित मनिहारी, फुटवियर एवं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के दुकानदार व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर शेखर व्यास, माणकमल भंडारी,भंवरलाल माली, अर्जुनसिंह भूतेल, श्रवणसिंह राव, सुरेश अग्रवाल सहित कई लोगों ने विशेष आमंत्रण के रूप में भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें