कृष्णपालसिंह सामुजा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के अध्यक्ष निर्वाचित - JALORE NEWS
![]() |
442-teachers-of-the-sub-branch-voted |
उप शाखा के 442 शिक्षकों ने किया मतदान - 442 teachers of the sub-branch voted
जालौर ( 15 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS शहर के भीनमाल रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा जालौर के निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी कपूरसिंह राजपुरोहित और पर्यवेक्षक ललित ओझा ने लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचन करवाया।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाखा के निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान हुआ जिसमें उपशाखा अध्यक्ष पद पर कृष्णपालसिंह सामुजा निर्वाचित हुए। वहीं मंत्री मूलाराम प्रजापत, महिला मंत्री मीना परमार का निर्वाचन हुआ कोषाध्यक्ष का दायित्व मुकेश सुन्देशा को मिला। निर्धारित नियमानुसार प्रदेश महासमिति सदस्य के लिए शैतानसिंह राजपुरोहित, नरेश बामनिया, नारायणलाल, दहिया, अंबिकाप्रसाद तिवारी, नाथाराम, पूर्णप्रकाश नाग, नरेंद्रकुमार तथा निशा कुट्टी निर्वाचित हुए।
उपशाखा के मतदाताओं की कुल संख्या के चार प्रतिशत निर्वाचन अनुसार 40 सदस्य सूरजसिंह, नाथूराम, शांतिलाल दवे, भानुमति, हेमंत दवे नरेश बामनिया मंगलसिंह नारायणलाल मदन सुथार जेठूसिंह पूरनसिंह राजशेखर उदाराम सुथार उदयसिंह गंगासिंह सिंधल हितेशकुमार छैलसिंह भाटी मांगीलाल देवासी ईश्वरसिंह भदावत मुकेश कुमार शिवप्रतापसिंह यशवंत कुमार शर्मा कानसिंह रचना नवल गीता परिहार देवेश दुआ शंभूसिंह शैतानसिंह काबावत हितेशकुमार दवे करणसिंह जसपालसिंह राठौड़ मुकेश सुंदेशा चुनाराम बोराणा नरपत आर्य विमला पूरी कल्पेश बोहरा गोपीलाल गर्ग खुशवंत नाग राजू त्रिपाठी व संतोष सोलंकी का निर्वाचन किया गया इस हेतु कुल 72 नामांकन थे ।
उप शाखा हेतु निर्वाचित सदस्यों की चुनाव अधिकारी ने घोषणा की तथा सभी दायित्व वान शिक्षकों को शपथ दिलवाई गई। शपथ समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित ने संगठन हित में कार्य करने तथा आगे बढ़ने की बात कही तथा शिक्षक हित के लिए नियमित रूप से प्रयासरत रहने की बात बताई। वही नवनिर्वाचित उपशाखा अध्यक्ष कृष्णपालसिंह ने सभी शिक्षकों को साथ में लेकर शिक्षक हित के लिए कार्य करने की बात बताई तथा सभी से अपेक्षित सहयोग मांगते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान चंदनसिंह चंपावत रमेश पुरोहित गणपतसिंह मंडलावत अर्जुनसिंह कबावत आनदसिंह अभिषेक चारण ईश्वरदान किरणसिंह चंद्रप्रकाश गर्ग भाग्यवती सहित ब्लॉक के कई शिक्षक और उपशाखा सदस्य उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें