राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा का तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम जारी... 11 से 13 सितंबर 2024 तक रहेंगे सीकर, झुंझनू, ब्यावर, पाली और चित्तौड़गढ़ प्रवास पर
Three-day-tour-program-of-Minister-of-State-Shri-Jhabar-Singh-Kharra-released |
राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा का तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम जारी... 11 से 13 सितंबर 2024 तक रहेंगे सीकर, झुंझनू, ब्यावर, पाली और चित्तौड़गढ़ प्रवास पर
ब्यावर / पाली / चित्तौड़गढ़ ( 10 सितंबर 2024 ) राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा का तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 11 से 13 सितंबर 2024 तक विभिन्न जिलों में प्रवास पर रहें।
इस दौरे के दौरान वे कई महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक, और सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जो राज्य के विकास और जनकल्याण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।
11 सितंबर 2024, बुधवार
राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा सुबह 08:30 बजे जयपुर निवास से रवाना होंगे और कृष्णा पैराडाइज, सीकर रोड पर 09:00 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे 09:15 बजे चिमनपुरा (शाहपुरा) के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ वे 10:30 बजे - पर्यावरण और सतत विकास पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICESD-2024) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
दोपहर 12:00 बजे वे चिमनपुरा से रवाना होकर दोपहर 3.15 बजे बनगोठड़ी (झुंझुनू) पहुंचेंगे जहां वे दादा बणदेव तोरण द्वार के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
शाम 04:00 बजे वे झुंझनू से ब्यावर के लिए रवाना होंगे, जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
12 सितंबर 2024, गुरुवार
श्री खर्रा सुबह 09:15 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ 11:00 बजे वे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बजट घोषणाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वे पाली के जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे पाली से ब्यावर के लिए रवाना होंगे तथा शाम 3:50 ब्यावर पहुंचकर शाम 4 से 6 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं एवं अन्य विषयों पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तदुपरांत ब्यावर के जल भराव वाले क्षेत्र का दौरा करेंगे।
रात्रि 09:00 बजे से 10 बजे तक श्री खर्रा ब्यावर सुभाष उद्यान में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक तेजा मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और ब्यावर में रात्रि विश्राम करेंगे।
13 सितंबर 2024, शुक्रवार
सुबह 09:50 बजे श्री खर्रा ब्यावर से सेंती (चित्तौड़गढ़) के लिए प्रस्थान कर तेजादशमी महोत्सव और विशाल किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 01:00 बजे आयोजित होगा।
शाम 03:00 बजे वे सेंती (चित्तौड़गढ़) से जयपुर के लिए रवाना होंगे और रात 08:30 बजे जयपुर निवास पर पहुंचेंगे।
श्री खर्रा का यह दौरा विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उनके दौरे से संबंधित कार्यक्रम राज्य के विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा
जिला संयोजक,
भाजपा सोशल मीडिया, अजमेर देहात।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें