एनडीपीएस मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
Wanted-accused-arrested-in-NDPS-cases |
एनडीपीएस मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 24 सितंबर 2024 ) पुलिस थाना कोतवाली जालोर की टीम ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए, एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में वांछित सुनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
इस कार्रवाई में श्री जसवंतसिंह, थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने, जिसमें उपनिरीक्षक श्री भंवराराम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, अल सुबह वाडा भाडवी गांव में दबिश दी। सुनिल कुमार, पुत्र सहीराम बिश्नोई, निवासी वाडा भाडवी, थाना बागौडा, जिला सांचौर, को गिरफ्तार किया गया।
सुनिल कुमार निम्नलिखित प्रकरणों में वांटटछित था:
1. दो गिरफ्तारी वारंट पुलिस थाना कोतवाली जालोर से,
2. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 408/2023,
3. प्रकरण संख्या 43/2024 पुलिस थाना भीनमाल से,
4. प्रकरण संख्या 85/2024 धारा 8/18, 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बागौडा से।
इस सफल कार्रवाई में श्री जसवंतसिंह, थानाधिकारी, श्री भंवराराम, उपनिरीक्षक, श्री सुरेश डुडी (कानि 276), और श्री रमेश कुमार (कानि 111) ने अहम भूमिका निभाई।
जिले में अपराधियों की धरपकड़ के इस अभियान से पुलिस ने अपराधियों पर दबाव बढ़ाया है और कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें