जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Weekly-review-meeting-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 2 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विभागवार प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत एफएचटीसी के कार्यों में गति लाते हुए प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोड़ने तथा प्रत्येक स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र को शत-प्रतिशत पेयजल से जोड़े जाने के साथ ही जियो टेंगिंग को लेकर निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज विभाग को आपस में समन्वय कर नगरीय क्षेत्रों व ग्राम स्तर पर फोंगंग कार्य करवाने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांचने के लिए अभियान चलाकर सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही मिसब्राण्ड पाये गये नमूनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशान्वित ब्लॉक आहोर में चिकित्सा सुविधाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ई-फाईल निस्तारण को औसत समय को कम किये जाने के निर्देश देते हुए सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की पेंडेंसी के संबंध में विभागवार प्रगति देखी। उन्होंने विद्युत, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, सहकारिता, पंचायीतराज, चिकित्सा विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, पीडब्ल्यूडी एसई चतुर्भुज खुडीवाल, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न - Review meeting of 15 point program concluded
जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने 15 सूत्री कार्यक्रम की विभागवार प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं में अल्पसंख्यक वर्ग की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने 15 सूत्री कार्यक्रम की विभागवार प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, लीड बैंक अधिकारी रमेश पन्नू, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, नगर परिषद जालोर के नरेन्द्र परिहार सहित शिक्षा, रोजगार, आईटीआई, आजीविका कौशल प्रशिक्षण केन्द्र व सहकारी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें