रामदेवरा के पैदल जातरूओ का किया स्वागत JALORE NEWS
Ramdevra-s-walking-pilgrims-were-welcomed |
रामदेवरा के पैदल जातरूओ का किया स्वागत JALORE NEWS
जालौर ( 2 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल जा रहे जातरूओं का समाजसेवी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान के नेतृत्व में टीम ने जातरूओ से स्वास्थ संबंधी जानकारी लेकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई।
भादरवा माह में जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव जी का ऐतिहासिक मेले में सभी धर्मो के लोग शामिल होते हैं । उनमें से बाबा रामदेवजी के
कई भक्त पैदल यात्रा करते हैं। सोमवार को जालौर ,बिशनगढ़ मार्ग पर रामदेवरा जा रहे जातरूओ सांथू निवासी ललित कुमार, मुकेश कुमार आकाश कुमार के नेतृत्व मे पैदल जत्था का समाजसेवी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान के नेतृत्व में टीम ने जातरूओ से स्वास्थ संबंधी जानकारी लेकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई ।
इस अवसर पर जातरूओ का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उनकी यात्रा मंगलमय और अच्छी हो ऐसी भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जातरूओ को अल्पाहार भी कराया गया । इसके अलावा इस मार्ग पर बिशनगढ़ तक रामदेवरा जा रहें जातरुओ की सेवा कर उनका भी स्वागत किया गया ।
इस सेवा कार्य में हितेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर श्रेयांश सांगवत और महेंद्र भाटी बीएससी नर्सिंग छात्र ने अपनी सेवाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें