जिला कूडो कप प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग
![]() |
400-players-participated-in-the-District-Kudo-Cup-competition |
जिला कूडो कप प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 2 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जोधपुर जिला कूड़ो (मार्शलआर्ट्स) चैंपियनशिप 2024 एवं पांचवे जिला फेडरेशन कूड़ो कप 2024 की प्रतियोगिताएं महावीर काम्प्लेक्स, सरदारपुरा में सम्पन्न हुई।
कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के रेफरी कौंसिल अध्यक्ष एवं राजस्थान के हेड कोच शिहान् राजकुमार मेनारिया के मुख्य आतिथ्य 400 से अधिक खिलाड़ियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति टूर्नामेंट का आगाज जापानी भाषा के शब्द "हाजिमे" के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ । जिला कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर सेन्सेई गोविंदसिंह प्रजापत ने बताया कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में जोधपुर जिले के 20 से अधिक स्कूलों एवं कॉलेज खिलाड़ियों के 220 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर 300 से अधिक मेडल्स पर कब्जे के लिए अपने लड़ाकू दावपेच दिखाए।
जिला सचिव सेंसेई राजकुमार बांगड ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के लिए कूड़ो फाइटस् के लगभग 300 मुकाबले खेले गए । जिनमें सर्वाधिक 66 मेडल जीतकर संत देवाराम पब्लिक स्कूल की टीम ने चैंपियनशिप विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया । प्रथम उपविजेता पर महेश पब्लिक स्कूल, चौपासनी ने 62 मेडलस् के साथ एवं 39 मेडलस् के साथ द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी सेन्ट एन्स, पब्लिक स्कूल मधुवन ने हासिल की। अपने शानदार फाइटिंग प्रदर्शन के लिए पुरूष वर्ग में सेम्पाए नारायणसिंह चौधरी, सेम्पाए पोरवीक पटेल एवं महिला वर्ग में सेम्पाए कृष्णा भाटी और जानवी जोशी को बेस्ट फाइटर ट्रॉफी अवार्ड की गई । मेडल वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथी एडवोकेट अशोक पटेल के साथ समारोह अध्यक्ष शिहान् राजकुमार मेनारिया ने विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन एक युद्ध ही है और प्रतिपल हमें इसे लडना है । जो योद्धा जीतने की कला जानता है वही विजेता बनेगा । कूड़ो एक खेल ही नहीं बल्कि यह एक जीवन को शानदार तरीके से जीने की कला है ।
कूडो कोच एवं राष्ट्रीय आई. सी. सी. मेम्बर सेन्सेई अरूणा पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पैनल में राष्ट्रीय अनुज्ञाधारी रेफरी रेन्शी विपाश मेनारिया, सेंसेई जगपाल सिंह राठौड़, सेंसेई भूपेंद्र बंधु, सेम्पाए कार्तिकेय गुर्जर, सेन्सेई शुभ बाला राधास्वामी, सेम्पाए प्रद्युम्न, सेम्पाए उत्कर्षसिंह, सेम्पाए अक्षय डांगी (उदयपुर), रेन्शी प्रितम सैन, सेन्सेई विजयसिंह चौहान, सेम्पाए योगेश्वर बारासा, सेम्पाए पार्थ व्यास, सेम्पाए रोहित भाटी, सेन्सेई अंजली व्यास (बीकानेर), सेन्सेई किशोर प्रजापत (जालोर) एवं सेन्सेई हितेष जोशी (डूंगरपुर) सम्मिलित रहे। जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह प्रजापत ने बताया कि सभी विजेता खिलाडी 2 से 5 अक्तूबर तक उदयपुर में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य कूड़ो चैंपियनशिप में भाग लेने के पात्र होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें