महावीर इंटरनेशनल ग्रैनाइट सिटी जालोर केंद्र तत्वाधान में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
Women-awareness-work-shop-organized-under-the-aegis-of-Mahavir-International-Granite-City-Jalore-Center |
महावीर इंटरनेशनल ग्रैनाइट सिटी जालोर केंद्र तत्वाधान में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
जालौर ( 2 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS महावीर इंटरनेशनल ग्रैनाइट सिटी जालोर केंद्र तत्वाधान में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन एफसीआइ कॉलोनी जालोर में किया गया कार्यशाला के प्रथम चरण में महिलाशिक्षा , लिंग भेद ,आत्मनिर्भरता एवम आत्मरक्षा जैसे विषयों पर वार्ताए प्रस्तुत की गई
प्रथम चरण में वार्ताकार शंभूसिंह मंडलावत, पीएल सोनगरा व नेमीचंद पारख ने वार्ताए दी । वार्ता के दूसरे चरण में महिला वार्ताकार तृप्ति दवे अमिता सैनी व रामबाई ने महिला स्वच्छता सेनेटरी नेपकिन उपयोग व निस्तारण पर वार्ताए दी तथा महिलाओ को महावीर इंटरनेशनल इकाई द्वारा उपलब्ध करवाए गए l
सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर परिषद जालोर के उपसभापति अंबालाल व्यास ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे देश में नारी को शक्ति का प्रतिक माना जाता हैं समय की मांग है की नारी अब पुरुषो के साथ कदम से कदम मिला कर देश के विकास में भागीदार बने उन्होंने महावीर इंटरनेशनल की सामाजिक सरोकार के तहत ऐसे आयोजन जनोपयोगी बताया अंत में फल वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष समेला राम जी माली व छगन लोहार भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें