जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 8 सितंबर तक - JALORE NEWS
District-level-youth-basketball-championship-organized-from-7th-to-8th-September |
जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 8 सितंबर तक - JALORE NEWS
जालौर ( 3 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन का शुभारम्भ 7 सितंबर को प्रातः 9 बजे तथा समापन समारोह 8 सितंबर को सायं 7 बजे एम्मानुएल मिशन सीनियर सेकण्डरी स्कूल जालोर के बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रकाश बिश्नोई प्रेसिडेंट लाल सिंह सांखला सेक्रेटरी जनरल भागीरथ गर्ग सेक्रेटरी जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन सूर्य वीर सिंह वाघेला प्राचार्य इमानुएल मिशन सीनियर सेकण्डरी स्कूल देवाराम सांखला मुकेश राजपुरोहित शैतान सिंह राजपुरोहित के आतिथ्य में सम्पन होगा |
जालोर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल के सेक्रेटरी मून सिंह राठौड़ ने जानकारी उपलब्ध करवाकर बताया की जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मान्यता प्राप्त सभी क्लबों शिक्षण संस्थाएं छात्रावास अकादमी के बालक बालिकाओं की प्रविष्टियां 6 सितंबर तक सचिव को उपलब्ध करवा सकेंगे | जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2008 या इसके बाद की होनी चाहिए जन्मतिथि के प्रमाण हेतु 10 वीं बोर्ड की अंकतालिका ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र जो जन्म से 5 वर्ष के अंदर बना हो एवं खिलाडी स्वयं का तथा उनके माता पिता आधार कार्ड व सभी मूल दस्तावेज साथ लाएंगे |
इस चैंपियनशिप के दौरान बालक बालिका टीम का चयन किया जाएगा जो 39 वीं यूथ राज्य स्तरीय चैंपियनशिप उदयपुर में 27 से 29 सितम्बर 2024 तक जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें