बासडाधनजी के भामाशाह राजपुरोहित का व मोदरान के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चारण का हुआ राज्य स्तरीय सम्मान - Modran News
Principal-Charan-received-state-level-honor |
बासडाधनजी के भामाशाह राजपुरोहित का व मोदरान के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चारण का हुआ राज्य स्तरीय सम्मान - Modran News
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान ( 3 सितंबर 2024 ) Modran News राज्य मे पहली बार राजधानी से बाहर उदयपुर में राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 157 भामाशाह और 87 प्रेरकों का सम्मान किया गया।
जानकारी के अनुसार मोदरान क्षैत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यो के लिए भामाशाहों के सहयोग से छात्र हित में विद्यालय विकास में बेहतरीन कार्य करवाने पर भामाशाह प्रेरक के रुप मे उदयपुर में आयोजित 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह मे शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुनाल द्वारा मोदरान क्षैत्र के बासडाधनजी निवासी भामाशाह श्रीमती सुकी देवी पत्नी शिवनाथ सिंह राजपुरोहित बासडाधनजी व मोदरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्रसिंह चारण नरपुरा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया ।
आपको बता दें कि इस वर्ष सत्र 2023-24 में 157 भामाशाहों ने 138 करोड़ 22 लाख 13 हजार की राशि दान की।
एक करोड़ से अधिक राशि दान देने भामाशाह को शिक्षा विभूषण और 15 लाख से 1 करोड़ तक दान देने वालों को शिक्षा भूषण से सम्मानित किया गया।
संयुक्त निदेश महेन्द्र जैन ने बताया कि न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन रावतभाटा सबसे बड़ा दानवीर बना है, जिसने सर्वाधिक 14 करोड़ 11 लाख 57 हजार रुपए की राशि दान की। वहीं, दूसरे नंबर पर 8 करोड़ 73 लाख 15 हजार रुपए चंबल फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड ने दान किए। इसी प्रकार मोदरान क्षैत्र के बासडाधनजी गांव के भामाशाह परिवार से सुकी पत्नी शिवनाथ सिंह राजपुरोहित को व मोदरान के आशापुरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह चारण नरपुरा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें