शिक्षा सारथी संत स्वामी आत्मानंदजी महाराज कि जन्म शताब्दी समारोह को प्रचार सामग्री पहुंची बागरा तैयारियां जोरों पर - JALORE NEWS
Promotional-material-reached-Bagra-for-the-birth-centenary-celebration-of-education-charioteer-Saint-Swami-Atmanandji-Maharaj-preparations-are-in-full-swing |
शिक्षा सारथी संत स्वामी आत्मानंदजी महाराज कि जन्म शताब्दी समारोह को प्रचार सामग्री पहुंची बागरा तैयारियां जोरों पर - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 3 सितंबर 2024 ) शिक्षा सारथी संत श्री स्वामी आत्मानंदजी महाराज कि जन्म शताब्दी समारोह जालोर में आगामी सात सितंबर को श्री स्वामी आत्मानंदजी गुरु मंदिर जालोर में दंडी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज के पावन सानिध्यता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
जिसको लेकर महोत्सव कि तैयारियां जोरों पर चल रही है। जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर जालोर जिले के आस पास के जिलो के गांवों में महोत्सव में आमंत्रण हेतु प्रचार सामग्री पोस्टर पेम्प्लेट्स एवं बैनर तथा गुरुदेव श्री आत्मानंदजी महाराज कि तस्वीर गांव गांव पहुंचाई जा रही है इस दौरान आज प्रचार सामग्री आमंत्रण देने वाली टीम बागरा पहुंची जहां बस स्टैंड पर राजपुरोहित जागरवाल परिवार बडावास कि कुलदेवी ज्वाला माताजी मंदिर में राजपुरोहित समाज बडावास बागरा के बड़े बुजुर्गो को प्रचार सामग्री पोस्टर बैनर व गुरु महाराज श्री आत्मानंदजी महाराज कि तस्वीर सुपुर्द कर महोत्सव में किया आमंत्रित। गुरु मंदिर ट्रस्ट कि और से महोत्सव में आमंत्रण देने हेतु विभिन्न गांवों कि अलग अलग टीम कार्य कर रही है । जन्म शताब्दी समारोह आगामी सात सितंबर को जालोर के स्वामी आत्मानंदजी गुरु मंदिर में गुरुदेव दंडी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज के पावन सानिध्यता में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।
इसको लेकर सम्पूर्ण जालोर में जगह जगह तोरणद्वार, होडिंग, पोस्टर,बैनर लगाए गए हैं तथा गुरु मंदिर को विशेष रंग बिरंगे फुलों से सजावट कर सजाया जा रहा है महोत्सव को लेकर सात सितंबर को दोपहर तीन बजे दंडी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज व दयानंदजी महाराज के पावन सानिध्यता में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः गुरु मंदिर पहुंचेगी तथा रात्री में विशाल भक्ति जागरण का आयोजन होगा ।
जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों कि प्रस्तुति दी जाएंगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें