पर्यूषण पर्व पर मांस बेचने पर रोक लगाने की मांग , ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप ने सौंपा ज्ञापन - BHINMAl NEWS
Demand-to-ban-the-sale-of-meat-during-Paryushan-festival |
पर्यूषण पर्व पर मांस बेचने पर रोक लगाने की मांग , ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप ने सौंपा ज्ञापन - BHINMAl NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 सितंबर 2024 ) BHINMAl NEWS जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व राज पर्यूषण 31 अगस्त से शुरू हो चुका है। जिसको लेकर ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारी और सदस्यों ने पर्यूषण पर्व पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने बताया कि 31 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक जैन समाज के पर्यूषण पर्व चलने वाला है। इस दौरान मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। हेमराज मेहता ने बताया कि जैन धर्म के महान पर्यूषण पर्व 31 अगस्त से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा।
इस मौके पर जैन समाज लोग ज्ञान, तप, धर्म की आराधना करेंगे। भगवान महावीर जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर हैं। जिनका उद्देश्य जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमोधर्म है। जिसको लेकर पर्यूषण पर्व पर मांस मंदिरा की दुकान को बंद रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। शहर में सभी मांस और मदिरा की दुकानों को बंद रखा जाए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें