अवैध मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही: 02 साल से फरार मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
Police-action-against-illegal-drug-smuggler-Accused-absconding-for-02-years-arrested |
अवैध मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही: 02 साल से फरार मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 8 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जसवन्तपुरा ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे अभियुक्त औकारलाल (पुत्र शंकरलाल, जाति बलाई मेहर, उम्र 51 वर्ष, निवासी बलाईयों का मोहल्ला, उदयपुर, थाना डग, जिला झालावाड़) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण की पृष्ठभूमि
मामला प्रकरण संख्या 330/2022 का है, जिसमें धारा 8/21 और 29 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त औकारलाल लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अंततः पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से उसकी पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम की भूमिका
श्री रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर और वृताधिकारी श्री अनराज राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। जसवन्तपुरा पुलिस थाने के थानाधिकारी, उपनिरीक्षक श्री प्रतापसिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस टीम के सदस्य
1. श्री प्रतापसिंह, उपनिरीक्षक
2. श्री ओमाराम, कानि
3. श्री मंगलाराम, कानि
4. श्री कमल चौधरी, कानि
5. श्री सुरेश कुमार, कानि
6. श्री किशनलाल, कानि (तकनीकी सहयोग), एस.पी.ओ., जालोर
यह गिरफ्तारी जालोर पुलिस के अभियान की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें