15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त, 2 महिलाएं गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
15-liters-of-illegal-Hathkad-liquor-seized-2-women-arrested |
15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त, 2 महिलाएं गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
जालौर ( 9 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वरलाल और वृताधिकारी श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में पुलिस थाना भीनमाल की दो टीमों ने 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया।
पहला मामला
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भीनमाल के गुन्दरिया मोहल्ला में एक महिला को टेम्पो में हाथ में डिब्बा लिए बैठे देखा। पुलिस को देखकर महिला भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन टीम ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। महिला के डिब्बे में 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब पाई गई। आरोपी पिंकी देवी (28 वर्ष), निवासी गाला की ढाणी, नासोली, थाना भीनमाल, को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
दूसरा मामला
पुलिस की दूसरी टीम ने दासपा रोड, भीनमाल में एक महिला को हाथ में थैली लिए आते देखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रही थी। टीम ने पीछा कर महिला को पकड़ा और उसकी थैली की जांच की, जिसमें 5 पोलिथीन थैलियों में 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई। आरोपी सतु देवी (38 वर्ष), निवासी गाला की ढाणी, नासोली, थाना भीनमाल, को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पहली टीम में शामिल अधिकारी
श्री घेवर राम (उनि), श्री ओमप्रकाश (कानि 342), श्रीमती श्रवणी (मकानि 408)
दूसरी टीम में शामिल अधिकारी
श्री वजाराम (हैडकानि 376), श्री प्रकाश (कानि 277), श्री दिनेश कुमार (कानि 1122), श्रीमती मफी (मकानि 504)
भीनमाल पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को एक नई दिशा दी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें